नंदगंज : शराब की अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़, नामी कंपनी का लोगो लगाकर शराब बेचने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार
नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब की फैक्टरी की भंडाफोड़ करते हुए मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया और मौके से भाशराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे थाना प्रभारी सुरेन्द्रनाथ सिंह को सूचना मिली कि सरायशरीफ गांव में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनायी जाती है। जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ ठिकाने पर छापा मारा और मौके से 65 लीटर स्प्रीट समेत 6 अदद पेटी अवैध देशी शराब, जिसे लॉर्ड्स डिस्टिलरी के कार्टून में पैक किया गया था, बरामद किया। इसके अलावा कुल 270 भरी शीशी, 85 खाली शीशी, ढक्कन, 50 लीटर के गैलन, 1 किग्रा यूरिया आदि बरामद किया। एसओ ने बताया कि मौके से पकड़ा गया सरायशरीफ निवासी विपिन कुमार बिंद मास्टरमाइंड है और लॉर्ड्स डिस्टिलरी का लोगो लगाकर कम दाम में आस पास के लोगों को शराब बेचता था। साथ ही क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब बनाने का भी काम करता था। टीम में एसओ के अलावा उपनिरीक्षक कृपेन्द्र प्रताप सिंह, कां धर्मदेव चौहान, फूलचंद यादव, विकास कुमार, देवानंद तथा महिला कांस्टेबल रेशमा आदि रहे।