कोरोना वैक्सीनेशन को उमड़ रही भारी भीड़, युवाओं से प्रेरित होकर पहुंचे रहे बुजुर्ग तो कम पड़ जा रही वैक्सीन
खानपुर। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ उमड़ रही है। गुरुवार को खानपुर स्थित वैक्सिनेशन कैम्प में 100 लोगों के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध कराया गया था। लेकिन वहां उम्रदराज बुजुर्गों सहित 200 से अधिक युवाओं की भीड़ केंद्र पर पंहुचने से बवाल की स्थिति बन गई। कई युवाओं का आरोप था कि पुराने रजिस्ट्रेशन के बावजूद केंद्र पर पुनः रजिस्ट्रेशन करने से हम पहले आकर भी बाद में आने वालों से पिछड़ जा रहे हैं। वहीं वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने वाले कई लोगों का आरोप है कि हमें दूसरे डोज का मैसेज आने के बाद भी वैक्सीन नहीं लगाया जा रहा है। वैक्सीन लगवाने आये लोग कागजी कार्यवाही और रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सिनेशन प्रक्रिया में विलंब होते देख लोग आगबबूला हो रहे हैं। इसी क्रम में अनौनी, नायकडीह सहित अन्य प्राथमिक विद्यालयों पर लगाये गए वैक्सीनेशन कैम्पों में जागरूक लोगों की भीड़ वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ रही है। केंद्र प्रभारी डॉ केपी सिंह ने बताया कि दूसरे डोज के वैक्सीन लिए निर्धारित 84 दिन बाद से लेकर अगले एक माह में किसी भी दिन किसी भी केंद्र पर जाकर वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया जा सकता है। इससे कोई नुकसान नहीं होगा।