जमीन कब्जाने को देवस्थल को कराने लगे पक्का, चौरा तोड़ने की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित, मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ
जखनियां। भुड़कड़ा थानाक्षेत्र के केशवपुर गांव में गुरूवार को अराजक तत्वों द्वारा ब्रह्म बाबा का चौरा तोड़ने की बात फैलाने के बाद श्रद्धालुओं में तनाव फैल गया। सूचना पर मौके पर एसडीएम व सीओ मय फोर्स पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। गांव स्थित चकमार्ग व प्राथमिक विद्यालय की जमीन में ब्रह्म बाबा की चौरी बनाने को लेकर बुधवार को कुछ ग्रामीण आपस में भिड़ गए। जिसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों ने सुलह कर लिया था। लेकिन गुरूवार को चक मार्ग पर मिट्टी फेंकने के दौरान किसी ने चौरा का चबूतरा तोड़ने की बात फैला दी। जिसके बाद श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया। मौके पर तत्काल एसडीएम सूरज यादव व सीओ मय फोर्स पहुंचे और श्रद्धालुओं संग अन्य को भी थाने लाए। गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बरसों पूर्व बने कच्चे छोटे चौरी चबूतरे का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा था। इस बीच वहां पर पक्की चौकी बनते ही लोग आक्रोशित हो गए। आरोप है कि खाली जमीन पर कुछ लोग अपना कब्जा करना चाहते हैं। उपजिलाधिकारी सूरज यादव ने बताया कि स्कूल की खाली जमीन में चौरा बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा था। कहा कि इस मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विद्यालय परिसर में जो भी निर्माण किए गए हैं, उन सबको हटवाया जाएगा। कोतवाल अनुराग कुमार ने बताया कि 1 दिन पूर्व विवाद में दोनों पक्ष के लोग में समझौता हो गया था। लेकिन गुरुवार को पुनः चौरा तोड़ कर अराजक तत्व मामले को तूल देना चाहते हैं। कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है और हमने घटना के सूत्रधारों को भी चिह्नित कर लिया है। बताया कि एक पक्ष के जितेंद्र, संतोष, हरिओम चौबे, गोपाल पांडेय व दूसरे पक्ष के हरेंद्र कुमार, संतोष, हरिनारायण, महेंद्र व रामअवध पर कार्रवाई की गई है।