आदित्य बिड़ला गु्रप के चेयरमैन व उनकी मां के हाथों लगे शिव प्रतिमा को किया खंडित, ईसाई मिशनरियों पर आरोप





सैदपुर। आदित्य बिड़ला गु्रप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला व उनकी मां के द्वारा थानाक्षेत्र के औड़िहार में बनवाए गए आदित्य बिड़ला घाट पर स्थापित शिव प्रतिमा को रविवार को तड़के अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। सुबह घाट पर स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने जब प्रतिमा तीन भागों में टूटी हुई देखी तो उनमें आक्रोश भड़क गया। दोपहर होते होते वहां सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर वापस भेजा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्रीय ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रतिमा को तोड़ा गया है। औड़िहार निवासी नंदलाल पाठक आदित्य बिड़ला गु्रप के चेयरमैन कुमार मंगलम की मां राजश्री बिड़ला के गुरू रहे हैं। राजश्री बिड़ला द्वारा अपने गुरू को गुरूदक्षिणा के रूप में औड़िहार स्थित वाराह रूप घाट को पक्का व सुंदरीकृत कराकर वहां पर काले संगमरमर की भगवान शिव की एक प्रतिमा स्थापित कराई थी। इसके पश्चात राजश्री बिड़ला अपने पुत्र कुमार मंगलम बिड़ला के साथ घाट पर आकर उसे लोकार्पित किया था। जिसके बाद वहां श्रद्धालुओं की चहल पहल बढ़ गई थी। इस बीच रविवार की भोर में अराजक तत्वों द्वारा प्रतिमा समेत मंदिर का गेट व गणेश लक्ष्मी की मूर्ति भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। सुबह जब वहां नहाने के लिए लोग पहुंचे तो स्थिति देखी। घाट पर काफी मात्रा में यीशू मसीह की फोटो पड़ी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन के दबाव के चलते अवैध रूप से सेवकाई व छुटकारे की प्रार्थना सभा चलाने वाले ईसाई मिशनरी अपने सभा स्थल को बंद करने के कारण फोटो आदि को गंगा में बहाने के लिए आए थे। फोटो आदि को गंगा में फेंकने के बाद उन्होंने पहले गेट को तोड़ा और फिर शिव प्रतिमा को मारकर तोड़ दिया। प्रतिमा कमर से टूटने के साथ ही बायां हाथ भी टूट गया और वो 3 हिस्सों में खंडित हो गई। इसके पश्चात वहां मौजूद गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा को भी तोड़ दिया। घटना के बाद वहां जुटे लोगों ने नारेबाजी करनी शुरू की। बाद में पहुंचे एसआई प्रवीण यादव ने समझा बुझाकर उन्हें वहां से भेजा। इसके पश्चात औड़िहार निवासी ओमप्रकाश सिंह ने थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर के लाल ललित उपाध्याय ने भारत को पहुंचाया हॉकी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में, बने मैन ऑफ द मैच
सीओ डा. तेजवीर सिंह का तबादला, मिला जमानियां का प्रभार >>