सैदपुर : ब्लॉक में हुआ नामांकन, भीड़ नियंत्रित करने को जुटी फोर्स, किन पदों के लिए कितने हुए नामांकन, जानें -
सैदपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत शनिवार को नगर स्थित ब्लॉक मुख्यालय में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किए गए। इस दौरान ब्लॉक परिसर में कुल 24 काउंटर बनाए गए थे, जिस पर ग्रामवार नामांकन किए जा रहे थे। नामांकन के लिए सुबह से ही परिसर में भीड़ जुटी थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार, कोतवाल राजीव सिंह व खानपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह मय फोर्स तैनात रहे। वहीं खुद उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह लगातार मौके पर मौजूद रहे और काउंटरों पर जा-जाकर जायजा ले रहे थे। कोरोना संक्रमण के चलते ब्लॉक परिसर में घुसते ही वहां पर स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा एंटीजेन किट से कोरोना की जांच की जा रही थी। बिना थर्मल स्क्रीनिंग किए किसी को आगे नहीं जाने दिया जा रहा था। इसके अलावा परिसर में ज्यादा भीड़ की स्थिति न बने, इसके लिए प्रत्याशी के साथ सिर्फ एक व्यक्ति को अंदर जाने दिया जा रहा था। इसके बावजूद अंदर क्षेत्राधिकारी माइक से घोषणा करते हुए लोगों को चेतावनी दे रहे थे कि प्रत्याशी के साथ सिर्फ एक ही व्यक्ति मौजूद हो। बिना मास्क के मिलने पर लोगों का चालान भी किया जा रहा था। सुबह से शुरू नामांकन शाम 5 बजे शांतिपूर्ण ढंग से खत्म हो गया।
सैदपुर में ग्राम प्रधान पद के लिए कुल 522 लोगों ने नामांकन किया। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए कुल 462 व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 199 लोगों ने नामांकन किया। एआरओ अजय गुप्ता ने बताया कि 19 व 20 अप्रैल को पर्चों की जांच के बाद 21 अप्रैल को प्रत्याशियों की वैधता जांचकर उन्हें चुनाव चिह्न जारी कर दिया जाएगा। नाम वापसी भी 21 अप्रैल को ही होगी।