युवाओं के मार्गदर्शक हैं पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के विचार, जयंती पर श्रद्धांजलि दे की गई राह पर चलने की अपील





वाराणसी। क्षेत्र के सारनाथ स्थित बरईपुर शक्तिपीठ स्थल पर शनिवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर सिंह की जयंती पर्यावरण को बचाने जल संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली सामाजिक संस्था चन्द्रशेखर फाउंडेशन व बाबू प्रसिद्ध नारायण सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मनाई गई। अध्यक्ष हिमांशु सिंह ने कहा कि देश के युवाओं के लिए पूर्व पीएम ने कई मानक स्थापित किया है। युवाओं को उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए। संरक्षक मुकुंद नारायण सिंह ने कहा कि पूर्व पीएम में राष्ट्रवाद की भावना कूट-कूट कर भरी थी। उनके सिद्धांतों पर चलकर ही भारत को आत्मनिर्भर व महान बनाया जा सकता है। पूर्व प्रधानमंत्री को नमन करते हुए सस्थापक गुप्तेश्वर सिंह शास्त्री ने कहा कि चन्द्रशेखर जी का जीवनशैली सरल व सहज थी और मैंने अपने जीवन का अधिकांश समय उनके साथ गुजारा। इसके पश्चात उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर महासचिव अमन कुमार, पंकज मिश्र, संपूर्णानंद पांडेय, रामजी सिंह, आरती शर्मा, किरण सिंह, सुनंदा सिंह, रमेश सिंह, सोनू, महेश, चंद्रमा प्रजापति, गुड्डू प्रजापति आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व प्रधान के निधन से शोक, कुशवाहा महासभा ने दी श्रद्धांजलि
सैदपुर : ब्लॉक में हुआ नामांकन, भीड़ नियंत्रित करने को जुटी फोर्स, किन पदों के लिए कितने हुए नामांकन, जानें - >>