गलत साबित हुआ सपा जिला नेतृत्व का दावा, जिलाध्यक्ष की विज्ञप्ति के बाद सैदपुर सेक्टर 1 से वंदना यादव ने कर दिया नामांकन
सैदपुर। जिला पंचायत सदस्य पद पर सैदपुर सेक्टर 1 में सपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सेक्टर 1 से आखिरकार वंदना यादव पत्नी राकेश यादव ने रविवार को अपना नामांकन भर ही दिया। इस नामांकन ने सपा के गाजीपुर नेतृत्व के दावों की कलई खोल दी। शनिवार को सपा जिला कार्यालय द्वारा प्रेस रिलीज जारी करके बताया गया था कि सैदपुर सेक्टर 1 से अब तक चुनावी तैयारी कर रही राकेश यादव उर्फ मन्नू की पत्नी वंदना यादव अब चुनाव नहीं लड़ेंगी और राकेश यादव अब सेक्टर 1 से सपा की अधिकृत प्रत्याशी पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह की पत्नी अंजना सिंह को समर्थन देंगे। पत्र में ये भी लिखा गया था कि इसके साथ ही युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष सुनील यादव भी अपनी टीम के साथ सपा प्रत्याशी को समर्थन देंगे और उनके लिए प्रचार करेंगे। इस मन्नू यादव की पत्नी के नामांकन न करके अंजना सिंह को समर्थन करने की बात शनिवार को खबरों में आते ही जिले की सबसे चर्चित सीट पर परिणामों के कयास लगने लगे थे। लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे थे। इन बातों के बीच नामांकन के आखिरी दिन वंदना यादव ने जिला मुख्यालय पर जाकर अपना नामांकन दाखिल करते हुए सपा जिला नेतृत्व को व उनके दावों को झूठा साबित कर दिया। रविवार को राकेश अपनी पत्नी वंदना के साथ जिला मुख्यालय पर पहुंचे और वहां उन्होंने पर्चा दाखिल किया। पूछने पर कहा कि वंदना यादव चुनाव लड़ रही हैं और ये बात अब नामांकन के बाद हर किसी को पता चल जाएगी। वहीं युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष सुनील यादव से पूछने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल हम किसी को समर्थन देने नहीं जा रहे और मीडिया में सपा प्रत्याशी को समर्थन देने वाली खबरों का उन्होंने खंडन किया। कहा कि एक दिन पूर्व हमें सपा मुख्यालय पर बुलाकर सपा प्रत्याशी को समर्थन देने की बात जरूर कही गई थी। जिस पर हमने स्पष्ट कहा था कि हम अपने समर्थकों से बैठक के बाद ही कुछ निर्णय ले सकते हैं और आज समर्थकों ने स्पष्ट रूप से चुनाव लड़ने को कहा, जिसके बाद नामांकन किया गया। सुनील ने बताया कि रविवार को एक सेट में पर्चा दाखिल हुआ है।