वैक्सीन की दो डोज लगवाने के बावजूद संक्रमित हुए सैदपुर के दो युवक, विशेषज्ञों का ये है कहना
सैदपुर। कोरोना के बदले हुए रूप ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। कई बार इस स्ट्रेन का जांच में भी पता नहीं चल रहा है तो कई बार कोरोना वायरस के इस बदले हुए रूप के चलते वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले भी संक्रमित हो जा रहे हैं। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद संक्रमित हुए वाराणसी के सीएमओ के बाद सैदपुर निवासी मेडिकल सेक्टर से जुड़े दो युवक भी दोनों डोज लगवाने के बाद शुक्रवार को संक्रमित हो गए। जिसके बाद फिर से वैक्सीन पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर दोनों डोज लगवाने के बावजूद लोग संक्रमित कैसे हो रहे हैं। नगर के दो युवकों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली थी, इसके बावजूद शुक्रवार को जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि दोनों के संक्रमित होने के बावजूद उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और नहीं उनकी तबीयत में किसी तरह का अंतर है। वहीं वैक्सीन लगने के बावजूद लोगों के संक्रमित होने पर विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन लगने के बाद अगर कोई संक्रमित होता है तो उसके शरीर को किसी तरह का ज्यादा नुकसान नहीं होगा।