शांतिभंग की आशंका में 1200 हुए पाबंद, गांव-गांव जाकर पुलिस ने दी चेतावनी
नंदगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस ने अराजक तत्वों का रेकॉर्ड खंगाला। इसके बाद क्षेत्र के 1200 लोगों को शांतिभंग की आशंका के तहत पाबन्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि 10 लोगों के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है, जबकि 5 प्रचलित है, 55 लोगों पर धारा 110 G के तहत व 63 लोगों पर धारा 151 की कार्यवाही की गयी। चुनाव की शुचिता बनी रहे इसके लिए पुलिस लगातार गांवों में घोषणा करते हुए चक्रमण कर रही है। साथ ही लोगों को कोविड 19 के लिए जारी गाइड लाइन का पालन करने के लिए उन्हें चेताया जा रहा है। जो भी बिना मास्क के बाहर निकलेगा उसका चालान किया जाएगा। कोई भी प्रत्याशी बिना मास्क के अपना प्रचार न करेगा। 5 से अधिक की संख्या में लोगों से प्रत्याशी बात करते हुए मिलेंगे तो उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्यवायी की जाएगी। कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप से अपने भी बचें और दूसरों को भी बचायें, इसमें लापरवाही भारी पड़ सकती है।