जिले में शुरू हुआ तीसरे चरण का टीकाकरण, पहले दिन 61 बुजुर्गों में लगवाया कोरोना का टीका, जानें तरीका -
गाजीपुर। जिले के एक सरकारी अस्पताल समेत एक निजी अस्पताल में सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत की गयी। तीसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही 45 से 59 वर्ष तक के पूर्व से गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों का टीकाकरण किया जा रहा है। सोमवार को जिले के दो केन्द्रों में से जिला अस्पताल में 61 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सोमवार से टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। कोरोना टीकाकरण के इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और वह बीमारी से पीड़ित हैं, उनका भी टीकाकरण किया जाएगा। आमजन के टीकाकरण के लिए भारत सरकार द्वारा वेबसाइट https://selfregistration.cowin.gov.in पर ऐप जारी किया गया है जिस पर पात्र व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन खुद ही करके कोविड-19 टीकाकरण सरकारी अस्पताल में निःशुल्क और प्राइवेट अस्पतालों में 250 रूपए का भुगतान कर करा सकता है। बताया कि इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड होने के लिए 60 साल से ऊपर के व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके पश्चात मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। ओटीपी नंबर डालने के पश्चात अपना नाम, उम्र, लिंग के साथ परिचय पत्र को अपलोड करना होगा। इसके साथ ही 45 साल का कोई व्यक्ति जो बीमारी से पीड़ित हो, उसे अपने बीमारी का प्रमाण पत्र भी इसमें डालना होगा। इसके पश्चात लाभार्थी को अपने नजदीक का सेंटर और तिथि भी चुननी होगी। बताया कि अन्य कोई जानकारी 1507 पर फोन करके ली जा सकती है।