बेहद रोचक खेल है वॉलीबाल, पूरे शरीर का हो जाता है व्यायाम - रविंद्र श्रीवास्तव





नंदगंज। क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय मदारपुर के पास आयोजित जय माँ काली वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रविन्द्र श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। सभी खिलाड़ियों का परिचय लेने के बाद उन्होंने वॉलीबाल गेंद को सर्विस करके खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उद्घाटन मैच मदारपुर और मधुबन के बीच खेला गया, जिसमें 15-21 से मधुबन की टीम विजयी हुई। मुख्य अतिथि रविन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि वॉलीबाल बेहद रोचक खेल है। इसे खेलने से पूरे शरीर का व्यायाम हो जाता है साथ ही फिटनेस भी अच्छा रहता है। इस मौके पर मनोज बिन्द, अजीत बिन्द, सरताज अहमद, सूबेदार राम, अरविन्द यादव, सुभाष यादव, राजेन्द्र यादव, बब्लू यादव, अजीत, अनिल आदि उपस्थित रहे। संचालन व कमेंट्री शिवम पाण्डेय ने और अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने आभार व्यक्त किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चंद्रबली हत्याकांड का वृद्ध आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में करना चाहता था सरेंडर
जिले में शुरू हुआ तीसरे चरण का टीकाकरण, पहले दिन 61 बुजुर्गों में लगवाया कोरोना का टीका, जानें तरीका - >>