शहीद स्मारक कॉलेज में चला नशा जागरूकता अभियान, वाद विवाद प्रतियोगिता में 12वीं की खुशबू रही अव्वल
नंदगंज। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, गाजीपुर द्वारा स्थानीय शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन योजनान्तर्गत एक दिवसीय नवचेतना माडल-2 के तहत निवारक शिक्षा एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय सत्र प्रभारी गाजीपुर डॉ. सुशील कुमार यादव ने कहा कि नशा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। मादक द्रव्य का प्रयोग सीधे केंद्रीय स्नायु तंत्र व्यवस्था को प्रभावित करती है। इससे शरीर और आत्मा दोनों का नाश होता है। इसके लिए मद्य निषेध विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए नशा मुक्ति केंद्र कार्य कर रहे हैं। इसमें निःशुल्क रहने, खाने की व्यवस्था होती है और लोगों को सभी प्रकार के नशे से बचाया जाता है। संस्थान के सहायक सत्र प्रभारी आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि नशा छोड़ने के लिए संकल्प शक्ति का मजबूत होना बहुत जरूरी है। उन्होंने नशा छोड़ने के उपाय सामाजिक बहिष्कार एवं आर्थिक रूप से होने वाले नुकसान के बारे में चर्चा की। प्रशिक्षिका कल्पना शर्मा ने मादक द्रव्य कोकीन, हीरोइन आदि के व्यसन एवं उनके दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। परियोजना के संजय कुमार मौर्या व पारसनाथ यादव ने नशा मुक्ति केंद्रों में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात मद्यपान निषेध वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें खुशबू 12 अ प्रथम, शबा आस्मीन 10 अ द्वितीय तथा जितेंद्र पासी 10 स तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कृत हुए। इस दौरान प्रधानाचार्य रामनगीना सिंह ओमप्रकाश सिंह, वीरेंद्रनाथ राम, सत्यनारायण पांडेय व मुकेश श्रीवास्तव मौजूद रहे। संचालन गौरव प्रताप सिंह ने किया।