आंदोलन में दिवंगत किसानों को दी गई श्रद्धांजलि, सरकार को बताया किसान विरोधी व पूंजीपतियों का मित्र





जखनियां। अखिल भारतीय किसान सभा संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर बुधवार को क्षेत्र के जलालपुर चट्टी पर दिल्ली किसान आंदोलन में दिवंगत किसानों के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। विजय बहादुर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खात्मे के लिए तीनों काले कानून को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा उन्होंने बिजली कानून को खत्म करने की मांग करते हुए कहा कि भले ही हमारे वोट से सरकार बनी है, लेकिन ये सरकार पूरी तरह से अडानी व अंबानी जैसे पूंजीपतियों व कारपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है। कहा कि सरकार रोज बिजली, डीजल, खाद, बीज, कृषि यंत्र आदि के मूल्यों पर बेतहाशा वृद्धि कर रही है। कहा कि अब इस सरकार के खिलाफ सभी एकजुट होकर खड़े हैं। इस मौके पर तहसील संयोजक जोगिंदर यादव, रामअवध, विनोद यादव, सुनैना, अनिल गिरी, सुरेंद्र यादव, छेदी सिंह, वीरेंद्र आदि रहे। अध्यक्षता भानु यादव व संचालन वीरेंद्र सिंह ने किया ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अभियान चलाकर 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को पिलाए गए ड्रॉप्स, स्वास्थ्य की हुई जांच
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा >>