अभियान चलाकर 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को पिलाए गए ड्रॉप्स, स्वास्थ्य की हुई जांच





जखनियां। बाल स्वास्थ्य पोषण माह के दूसरे चरण में गुरूवार को परसपुर भाऊपुर की एएनएम, आशा कार्यकत्रियां व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अभियान चलाकर 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को रोटा, पोलियो, पेंड्रा, पीसीबी, पीटी सहित कई तरह के ड्रॉप बच्चों को दिए गए। सीडीपीओ धनेश्वर राम ने बताया कि कोई बच्चा इससे वंचित न रहे। इस दौरान बच्चों का वजन करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली गई। इस मौके पर एएनएम कमला देवी, आशा दुर्गावती सिंह, आंगनबाड़ी वंदना जायसवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 22वें पुण्यतिथि पर याद किए गए पद्मश्री डॉ. रत्नप्पा, प्रतिभावान छात्रों को किया गया सम्मानित
आंदोलन में दिवंगत किसानों को दी गई श्रद्धांजलि, सरकार को बताया किसान विरोधी व पूंजीपतियों का मित्र >>