विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा





जखनियां। कस्बा स्थित दी सनशाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह व कोतवाल अनुराग कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में इस तरह की विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों के बौद्धिक क्षमता का विकास है। साथ ही उनकी प्रतिभाओं की भी जानकारी होती है। प्रधानाचार्य संतोष राय ने कहा कि विद्यालय में प्रतिवर्ष विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं। वो अपने हाथों से निर्मित प्रोजेक्ट तैयार कर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हैं। जिस पर विद्यालय द्वारा उपयुक्त ग्रेड दिया जाता है। प्रदर्शनी में बंटी पांडेय, दिलीप पांडेय, दिनेश यादव, सत्येंद्र राजभर, विवेक, विद्योत्तमा पांडेय, प्रियंका सिंह आदि रहे। आभार निदेशक विपिन कुमार सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आंदोलन में दिवंगत किसानों को दी गई श्रद्धांजलि, सरकार को बताया किसान विरोधी व पूंजीपतियों का मित्र
सुंदरकांड से शुरू हुआ 5 दिवसीय 47वां मानस सम्मेलन, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी हो रहा आयोजन >>