पुलिस की सुस्ती से चोरों का बढ़ रहा हौसला, पुलिस के रवैये से अब थाने में भी नहीं जाना चाह रहे पीड़ित
नंदगंज। क्षेत्र में चोरों के आतंक से जहाँ जनता त्रस्त है तो वहीं पुलिस प्रशासन मस्त है। फलस्वरुप क्षेत्र में इस समय चोरी की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। पुलिस किसी भी चोरी का पर्दाफाश करने में नाकाम सिद्ध हो रही है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त नहीं होने से चोरों की हौसला बढ़ा है। अब तो चोर बेखौफ होकर मुख्य सड़क पर स्थित दुकानों में भी चोरियां करने लगे हैं। चोरों ने बीती रात हाईवे स्थित आधा दर्जन दुकानों का ताला चटकाया और नगदी व अन्य सामान लेकर चंपत हो गए। पीड़ित दुकानदार तथा जनता मन मसोसकर रह जा रही है। पीड़ितों द्वारा पुलिस को चोरी की घटना का प्रार्थना पत्र देने पर चिर परिचित उत्तर मिलता है कि किसी पर शक हो तो बताओ, नहीं तो हम पता लगा रहे हैं। पुलिस कुछ दिन बाद उस प्रार्थना पत्र को बिना रिपोर्ट लिखे रद्दी की टोकरी में डाल देती है। पीड़ित व्यक्ति थाना में तीन-चार दिन दौड़ने के बाद थक हारकर घर बैठ जाता है। पुलिस भी यही चाहती है कि वह थाना बार बार न आवें। अब तो लोग चोरी होने की सूचना भी थाना में नहीं दे रहे हैं। पूछने पर कहते हैं कि जब पुलिस कुछ करती नहीं है तो सूचना देने से क्या फायदा। नंदगंज क्षेत्र के आसपास गत दिनों हुई दर्जनों चोरियों का पुलिस पर्दाफाश करने में अभी तक नाकाम रही कि तभी देवकली ब्लॉक मोड़ स्थित सुभाष के पान भंडार, चन्द्रमा के मिष्ठान भंडार, कल्पू के पान भंडार, जुग्गू के मिष्ठान भंडार, जब्बार व अकरम के सैलून व दर्जी कुर्बान की सात दुकानों का ताला तोङकर चोर मिठाई, कपड़ा, नकदी सहित अन्य कीमती सामान उठा ले गये। लोगों के अनुसार इस ब्लॉक मोड़ पर आये दिन चोरी की घटनाएं होती रहती है। पिछले माह भी चोरों ने कई दुकानों का ताला तोड़कर चोरी किया था। लेकिन किसी चोरी का पर्दाफाश नहीं होने से चोरों का हौसला बुलन्द है। लोगों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त को बढ़ाने की माँग की है, जिससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके।