खबर का असर : रोडवेज चालकों की मनमानी पर लगेगी लगाम, विभाग से मिला निर्देश
नंदगंज। क्षेत्र के रोडवेज बस चालकों की मनमानी अब नियंत्रित होने वाली है। इस बाबत शताब्दी न्यूज द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित किए जाने व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किए जाने के बाद विभाग ने बसों के बाजार के अंदर जाने के बाबत वरिष्ठ केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया है। रोडवेज चालकों द्वारा मनमानी करते हुए बसों को वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर रामपुर बंतरा गांव के पास रोका जाता है। जबकि स्टॉपेज वहां से 3 किमी दूर नंदगंज स्टेशन चौराहे पर है। बसों को बाजार के अंदर न ले जाकर बाहर ही रोक दिया जाता है। जिसके चलते दिव्यांगों, महिलाओं व वृद्धजनों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इस समस्या के बाद ईशोपुर निवासी दीपक प्रसाद ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। जिसके बाद शताब्दी न्यूज ने 20 दिसंबर को प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। उक्त शिकायत के बाद गुरूवार को वरिष्ठ केंद्र प्रभारी को पत्र लिखकर कहा गया कि सभी चालक व परिचालक बसों को नंदगंज के अंदर से ले जाएं। इस निर्देश के बाद अब आमजन को काफी सहूलियत होगी।