कोटेदार पर खाद्यान्न कालाबाजारी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने दी थाने में तहरीर, पिकअप से सरकारी बोरे में खाद्यान्न उतर रहा वीडियो वायरल





सैदपुर। क्षेत्र के भुजहुआं स्थित मठ कौड़िया गांव में कोटेदार द्वारा खाद्यान्न को ब्लैक किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने गुरूवार को थाने में तहरीर दी। आरोप है कि बीती रात करीब 8 बजे कोटेदार खाद्यान्न की कालाबाजारी कर रहे थे, इस बीच ग्रामीणों ने देख लिया और शोर मचाकर पुलिस को सूचना दी तो कोटेदार मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने बुधवार की रात गांव के कोटेदार को करीब 8 बजे खाद्यान्न की कालाबाजारी के लिए उसे एक पिकअप में लदवाकर अन्यत्र भिजवाते देखा। जिसके बाद गांव निवासी सुनील गिरी, सिकंदर गिरी, हवलदार, श्रीकांत आदि वहां जुट गए और शोर मचाने लगे और वीडियो बनाने लगे। जिसके बाद कोटेदार वाहन समेत मौके से फरार हो गए। इधर सूचना पर पहुंची डायल 112 पीआरवी को मौके पर कुछ नहीं मिला तो वो वापस चले गए। सुनील आदि ने आरोप लगाया कि पुलिस के जाने के बाद कोटेदार उनके घर के बाहर पहुंचे और उन्हें धमकी दी। जिसके बाद उन्होंने थाने में वीडियो दिखाते हुए कोटेदार के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सर्विस रोड के नाम पर गड्ढे खोदकर छोड़ा, पानी व कूड़े के सड़ने से निकल रही भयानक दुर्गंध, संचारी रोगों का खतरा बढ़ा
पुलिस की सुस्ती से चोरों का बढ़ रहा हौसला, पुलिस के रवैये से अब थाने में भी नहीं जाना चाह रहे पीड़ित >>