एसटीएफ की इनोवा से युवक की मौत



वाराणसी। एक रास्ते से आ रही मौत से बचने के चक्कर में मौत ने यू टर्न मारा और दूसरे रास्ते से आ गई जिसमें युवक की मौत हो गई।



घटना वाराणसी के चोलापुर थाने के पास की है जहां बुधवार की रात वाराणसी एसटीएफ की इनोवा पलटने से वहां से गुजर रहे युवक की मौत हो गई। बुधवार की रात में वाराणसी एसटीएफ की इनोवा आ रही थी तभी चोलापुर थाने से कुछ दूर संभवतः सामने ट्रक आ जाने से इनोवा के चालक ने पावर ब्रेक मारा। जिससे इनोवा अनियंत्रित होते हुए पलट गई। इस बीच वहां से गुजर रहा युवक पांचू 45 पहले ट्रक से बचा लेकिन इसके बाद वो अनियंत्रित इनोवा की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इनोवा में सवार एसटीएफ के इंस्पेक्टर पुनीत परिहार सहित तीन जवान घायल हो गए। इस बाबत चोलापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि सामने से अचानक आए तेज रफ्तार ट्रक के कारण इनोवा अनियंत्रित हुई और हादसा हो गया। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा करेगी अपने पदाधिकारियों का सम्मान
फैजाबाद के लिए रवाना हुए स्काउट गाइड >>