कोरोना से मौत की पुष्टि होते ही अंतिम संस्कार में शामिल लोग हुए हलकान, जांच को गए 30 संदिग्ध
बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के दरगाह गांव निवासी युवक की मौत के चार दिन बाद मंगलवार को रिपोर्ट पॉजीटिव आने से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। जिसके बाद एसीएमओ डॉ. उमेश कुमार ने उक्त व्यक्ति के कोरोना से मौत होने की बात की पुष्टि भी की। दरगाह निवासी युवक ने बीएचयू में अपनी जांच कराई थी। उसके बाद वह घर आ गया था और उसकी 19 जून को मौत हो गई थी। उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है। थानाध्यक्ष रामनेवास ने बताया कि मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए परिजनों सहित कुल 30 लोगों को मंगलवार को तीन एम्बुलेंस व अन्य निजी वाहनों के द्वारा जाँच के गाजीपुर भेजा गया है। बताया कि मृतक के सम्पर्क में आये अन्य और लोगों की सूची तैयार की जा रही है। उन्हें भी जल्द जांच के लिए भेजा जायेगा। इधर मृतक के पॉजीटिव होने की खबर मिलते ही दरगाह गांव सहित बहरियाबाद कस्बा के लोगों में हड़कम्प मच गया। मृतक के अंतिम संस्कार में परिजन व रिश्तेदार सहित लगभग 70-80 लोगों के शामिल होने की सम्भावना जताई जा रही है। जिसमें बहरियाबाद कस्बा के भी दर्जनों लोग शामिल हुए थे। उक्त सभी लोग पिछले चार दिनों से बगैर मास्क व बिना शारीरिक दूरी का पालन किये सैकड़ों लोगों के सम्पर्क में आ चुके हैं। जिससे लोगों में दहशत है। दरगाह गांव को स्थानीय प्रशासन द्वारा सोमवार को ही सील कर देने के बावजूद उक्त गांव के लोग मंगलवार को भी बहरियाबाद बाजार में देखे गये। लोगों ने प्रशासन से मांग किया है सम्पर्क में आये सभी को चिह्नित कर उन्हें जांच के लिए भेजा जाये और सख्ती के साथ क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी जाए।