कैंडल मार्च निकालकर शहीद भारतीय जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, आक्रोशित युवा कर रहे कार्रवाई की मांग





वाराणसी। भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में बीते दिनों दोनों देशों के जवानों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद 20 भारतीय सैनिकों की शहादत से पूरा देश मर्माहत है, साथ ही लोगों में चीन के प्रति भारी आक्रोश है। चीन के राष्ट्रपति से लेकर उसके सामान तक का सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक विरोध हो रहा है। इसी क्रम में गुरूवार की देरशाम क्षेत्र के कैथी स्थित मारकंडेय महादेव धाम घाट पर सैकड़ों युवाओं ने समाजसेवी शिवम यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शिवम यादव ने कहा कि भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है और पूरे देशवासियों को अपनी सेना और अपने शहीदों पर गर्व है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मानवता दिवस के रूप में मना राहुल गांधी का जन्मदिन, अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष ने गरीबों में बांटा मास्क व सेनेटाइजर
पहली बरसात में ही खुली विभाग की पोल, दो सालों तक कछुआ चाल से बनी सड़क नहीं झेल सकी अपनी पहली बारिश, लोगों ने की कार्रवाई की मांग >>