पहली बरसात में ही खुली विभाग की पोल, दो सालों तक कछुआ चाल से बनी सड़क नहीं झेल सकी अपनी पहली बारिश, लोगों ने की कार्रवाई की मांग





बहरियाबाद। स्थानीय पानी टंकी त्रिमुहानी से पलिवार चट्टी तक की बनी सड़क पहली बरसात में ही जगह-जगह क्षतिग्रस्त होकर गड्ढे में तब्दील हो जलमग्न हो गई है। जिस पर आवागमन करना कठिन हो गया है। क्षेत्रवासियां में ठेकेदार के प्रति जबरदस्त आक्रोश है। गौरतलब है कि बहरियाबाद पानी टंकी त्रिमुहानी से पलिवार चट्टी तक 6 किमी सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा किसी तरह दो वर्षों में कोरम पूरा कर किया गया। निर्माण के समय ही ठेकेदार द्वारा घटिया कार्य कराने पर क्षेत्रवासियों ने विरोध कर सम्बंधित विभाग के अभियंता से शिकायत भी की थी। पानी टंकी त्रिमुहानी के व्यापारियों का कहना है कि सड़क का घटिया निर्माण होने से पहली बरसात में ही स्थिति पूर्व की तरह जस की तस हो गई है। वहीं ये सड़क पहली बरसात में ही पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। सम्बंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से तत्काल सड़क की मरम्मत व जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कैंडल मार्च निकालकर शहीद भारतीय जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, आक्रोशित युवा कर रहे कार्रवाई की मांग
बहरियाबाद : विभाग की लापरवाही लगातार जा रही जानें, शिकायत के बावजूद मरम्मत न होने से फिर से करंट ने ले ली बेजुबान की जान >>