दीवाली की रात लोगों ने निकाला सुप्रीम कोर्ट के आदेश का दीवाला, रात 1 बजे तक बजते रहे पटाखे
गाजीपुर। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की दीवाली की रात प्रशासन की निष्क्रियता ने दीवाला निकाल दिया। जिसके चलते रात 8 से 10 क्या शाम 6 बजे से ही पटाखों की तेज आवाजें गूंजनी शुरू हो गई और देररात करीब 1 बजे तक गूंजती रहीं। देश की सर्वोच्च अदालत ने दिल्ली के खतरनाक प्रदूषण के स्तर को देखते हुए पूरे देश भर में पटाखों को चलाने को लेकर समयसीमा में बांध दिया था। जिसके तहत सभी सरकारों को अपने अपने राज्यों में किन्हीं दो घंटों के लिए पटाखे चलाने के लिए तय करने को कहा गया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा देशभर में ये समय रात 8 से 10 बजे तक का था। ये भी आदेश था कि अगर कहीं इस आदेश की अवहेलना होती है तो उस क्षेत्र के एसएचओ को दोषी माना जाएगा। इसके बावजूद जनपद में अधिकांश स्थानों पर देररात तक कानफोड़ू गगनभेदी पटाखे तेज धुएं के साथ चलाए जाते रहे। वहीं पटाखा दुकानदारों पर ग्रीन पटाखों के बेचने के आदेश का कोई असर देखने को नहीं मिला।