साथ जीने मरने की कसमें खाकर दुनिया को अलविदा कह गए घर से फरार किशोर प्रेमी युगल, सूखे गुलाब व प्रेमपत्र के साथ छोड़ गए अनकहा सवाल
नोनहरा। एक साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले किशोर प्रेमी युगल ने गुरूवार को एक साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी और वहां पर दुनिया को पढ़ने के लिए अपने प्रेम की निशानी के रूप में सूखा गुलाब, एक प्रेम पत्र व एक अनकहा सवाल छोड़ गए। मामला नोनहरा थानाक्षेत्र के फतेहपुर अटवा गांव में बीते 2 दिनों से किशोर प्रेमी युगल घूम रहे थे। ग्रामीणों ने शंका होने पर उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि वो रिश्तेदारी में जा रहे हैं और साधन न मिलने के चलते पैदल ही जा रहे हैं। इस बीच गुरूवार की सुबह करीब 8 बजे फतेहपुर अटवा हाल्ट के पास किशोर प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो किशोर के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त किशन राजभर 17 पुत्र फूलचंद निवासी बंतरा थाना बिरनो के रूप में हुई। वहीं किशोरी के पास से कुछ नहीं मिला। लेकिन किशोर की पहचान के बाद उसके गांव के लोगों ने युवती की पहचान बंतरा निवासिनी आरती यादव 18 पुत्री सुरेंद्र यादव के रूप में की। दोनों कई दिनों से घर से फरार थे। वहीं किशोर के पास से सूखे गुलाब के कुछ फूल व एक प्रेमपत्र मिला। घटना के बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। किशोर के परिजनों ने बताया कि आरती के पिता का गैरेज का काम है। वहीं पर किशन भी काम करता था और इस बीच दोनों की आंख लड़ गई और बीते 4 दिनों पूर्व दोनों फरार हो गए थे। जिसके बाबत उन्होंने थाने में भी सूचना नहीं दी थी। इधर दोनों की आत्महत्या के बाद पूरे दिन लोगों की जुबान पर इस घटना की चर्चा थी।