लॉक डाउन में लोगों को स्वस्थ रखने में जुटी है सचल एंबुलेंस, भीमापार में 174 की हुई जांच
भीमापार। लॉक डाउन के चलते स्वास्थ्य सुविधाएं हर किसी को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को डिजीटल इम्पावरमेंट फाउंडेशन के सहयोग से रिलायंस फाउंडेशन का सचल वाहन क्षेत्र में लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में बुधवार को सचल अस्पताल क्षेत्र के कैथवलियां गांव में पहुंचा और वहां पर प्राथमिक विद्यालय परिसर में शिविर लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान कुल 174 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ ही प्रवासी भी थे। परीक्षण के साथ ही उनमें हैंड सैनेटाइजर व मास्क भी वितरित किया गया। इस मौके पर फील्ड कोऑर्डिनेटर आशुतोष पांडेय, सेंटर कोऑर्डिनेटर अभय कुमार सिंह, लाल परीखा पटवा, सूरज आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज