जमीनी विवाद में पट्टीदारों में जमकर चले लाठी डंडे, दोनों पक्षों से अधिवक्ता व उसके पुत्र समेत 3 घायल
भीमापार। सैदपुर थानाक्षेत्र के भीमापार गांव में बुधवार की देर दोपहर जमीन के विवाद में पट्टीदारों ने अधिवक्ता संग उसके बेटे को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं बचाव करने में दूसरे पक्ष से भी युवक घायल हो गया है। घटना के बाद एक पक्ष ने थाने पर तहरीर दी। गांव निवासी अधिवक्ता रमेश चंद्र यादव 42 बुधवार की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे अपने खेत से अपने बन रहे घर पर मिट्टी गिरवा रहे थे। जिसके बाद उनके पट्टीदार संजय यादव खेत को अपना बताते हुए लाठी डंडा लेकर अपने भाई विपिन उर्फ भोनू व अपने बेटे विशाल को लेकर वहां पहुंचे और वहां मौजूद रमेश को पीटने लगे। पिता को पिटता देख बचाने पहुंचे उनके पुत्र अंगद यादव 20 को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अंगद ने बताया कि डंडे में कील ठोंककर आए थे और सीधे सिर पर मारे। घटना में अंगद के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट में दूसरे पक्ष से विपिन भी घायल हुआ है। घटना के बाद रमेश थाने पर पहुंचे और नामजद तहरीर दी।