शुरूआत में हुई दिक्कतों के बाद अब रियल कक्षाओं से भी ज्यादा वर्चुअल कक्षाओं में इंटरेस्ट ले रहे छात्र, लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सभी संस्थाओं के 1100 छात्रों को मिल रहा लाभ
बहरियाबाद। लॉक डाउन के लगातार बढ़ाए जाने के चलते आमजन के साथ ही स्कूल बच्चों की पढ़ाई का भी सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। ऐसे में बच्चों का कोर्स व सिलेबस पीछे न जाए और पढ़ाई के दौरान किसी भी तरह की समस्या न हो, इसके लिए क्षेत्र के रायपुर स्थित प्रतिष्ठित लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस की सभी संस्थाओं ने अपने बच्चों को घर बैठे ही ऑनलाइन प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। इसके लिए सभी संस्थाओं के शिक्षक बीते कई सप्ताह से लगातार करीब 1100 बच्चों को पूर्व निर्धारित समय के अनुसार रोजाना करीब 5 घंटों तक ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ा रहे हैं। इस बाबत ग्रुप के चेयरमैन अजय यादव ने बताया कि शुरू में शिक्षकों की शिकायतें आती थीं कि बच्चों को काफी समस्या हो रही है, वो ठीक ढंग से पढ़ नहीं पा रहे लेकिन अब वही शिक्षक बच्चों की इसलिए तारीफ करते नहीं थक रहे कि बच्चे काफी तेजी से ऑनलाइन कक्षाओं में बताए गए विषयवस्तुओं को समझ रहे हैं। बताया कि शिक्षकों के अनुसार वर्चुअल कक्षाओं में देखने को मिल रही कुछ बच्चों की ये तेजी रियल कक्षाओं से काफी अधिक है। बताया कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ बच्चों को ही शुरूआत में दिक्कत हुई, हमारे कुछ शिक्षकों को भी शुरू में समस्या आई लेकिन अब वो बेहद उत्साहित होकर बच्चों को अपने घर से ही पढ़ाते हैं और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही होमवर्क देने के साथ ही उन्हें चेक भी करते हैं। बताया कि अब सभी संस्थाओं के पंजीकृत छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं के इस बेहतरीन प्लेटफॉर्म पर इनरोल कर दिया गया है। वर्तमान में हर छात्र अपने पूर्व निर्धारित टाइम टेबल से कक्षाओं में उपस्थित होता है और पढ़ाई करता है। बताया कि ऑनलाइन कक्षाओं के लिए लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने अपनी वेबसाइट भी लांच की है। जहां रोजाना के ऑनलाइन कक्षाओं के मैटेरियल को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता है। ताकि छात्रों को समस्या आने पर वो उक्त वेबसाइट पर जाकर अपने आईडी पासवर्ड को देकर वहां से रिविजन कर सके। बताया कि इसी प्लेटफॉर्म से सभी के ऑनलाइन टेस्ट व यूनिट टेस्ट की भी तैयारी की जा रही है। इससे जुड़ने के लिए छात्र अपनी संस्था के शिक्षक या विभागाध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं।