गरीबों की मदद को आगे आया कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट, 50 महिलाओं में बांटी राहत सामग्री





नन्दगंज। लॉक डाउन को लगातार बढ़ाए जाने के चलते लोगों को आ रही समस्याओं के चलते गरीबों की मदद के लिए लोगों द्वारा राहत कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कैशपार माइक्रो क्रेडिट के बलिया स्थित आंचलिक कार्यालय के तत्वावधान में मंगलवार को क्षेत्र के रामपुर बंतरा में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संस्था के निदेशक राम बढ़ाई तिवारी द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये करीब 50 महिलाओं में राहत सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, एक किलो दाल, आलू, तेल, मसाला, नमक के साथ सेनेटाइजर, मास्क व लंच पैकेट रखा गया था। इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने महिलाओं को बीमारी व बीमारी से बचाव के बाबत जागरूक किया। इस मौक पर क्षेत्रीय प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह, सरोज कुमार दुबे, एआरओ चमन लाल, शाखा प्रबंधक वीरेन्द्र प्रताप सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बरहपुर पहुंचा चलता फिरता अस्पताल, सैकड़ों मरीजों का हुआ निःशुल्क उपचार, प्रवासियों की भी हुई थर्मल स्क्रीनिंग
शुरूआत में हुई दिक्कतों के बाद अब रियल कक्षाओं से भी ज्यादा वर्चुअल कक्षाओं में इंटरेस्ट ले रहे छात्र, लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सभी संस्थाओं के 1100 छात्रों को मिल रहा लाभ >>