लगातार 51वें दिन चला अक्षर फाउंडेशन का भोजन वितरण कार्यक्रम, रोजेदारों में भी हुआ इफ्तार पैकेट का वितरण





सैदपुर। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन होने के बाद से ही क्षेत्रीय विधायक सुभाष पासी व अक्षर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीना सुभाष पासी के प्रयासों से रोजाना क्षेत्र के 1000 गरीबों को घर-घर जाकर भोजन वितरित किया जा रहा है। वहीं बीते कुछ दिनों से अब रमजान माह में 1000 रोजेदारों में इफ्तार के पैकेट भी वितरण शुरू कर दिया गया है। जिसमें हलवा, चना, पकौड़े के साथ शीरा भी रखा जा रहा है। वहीं शनिवार को 51वें दिन क्षेत्र के कई गांवों के गरीबों में भोजन के पैकेट वितरित किए गए। जिसमें नसीराबाद के मुसहर बस्ती, देवकली, पहाड़पुर आदि गांवों की गरीब बस्तियों के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाहर से जांच को आ रहे सैकड़ों प्रवासियों में भी भोजन के पैकेट वितरित किए गए। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि आशु दुबे, युवा शक्ति संघ अध्यक्ष सुनील यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख मोती पासी, कमलेश यादव, श्री यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गर्भवतियों व शिशुओं के टीकाकरण के लिए फिर से शुरू हुआ पंजीकरण कार्यक्रम, जिले भर के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ टीकाकरण
जिले के सभी कोरोना पॉजीटिव के गांवों को हॉट स्पॉट बनाकर किया गया सील, चप्पे-चप्पे को किया सेनेटाइज, सबसे ज्यादा गोपालपुर में चिंतित हैं लोग >>