जिले के सभी कोरोना पॉजीटिव के गांवों को हॉट स्पॉट बनाकर किया गया सील, चप्पे-चप्पे को किया सेनेटाइज, सबसे ज्यादा गोपालपुर में चिंतित हैं लोग





गाजीपुर। शुक्रवार को एक ही दिन में गाजीपुर में रिकार्ड 13 कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है। सभी मरीजों को उपचार के लिए भेजने के साथ ही सभी के गांवों के चप्पे-चप्पे को सेनेटाइज कराकर पूरे गांव को सील कर दिया गया है। हॉट स्पॉट बनने के बाद गांव की सभी मूवमेंट को रोक दिया गया है। सबसे ज्यादा सन्नाटा 6 मरीज मिलने वाले बिरनो के गोपालपुर गांव में है। शनिवार को गोपालपुर समेत सभी मरीजों के गांवों में सन्नाटा पसरा रहा। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने गांव में स्वास्थ्य, सफाई व चिकित्सा जैसे आवश्यक कार्यों को छोड़कर बाकी सभी तरह की गतिविधियों को अग्रिम आदेश तक के प्रतिबंधित कर दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लगातार 51वें दिन चला अक्षर फाउंडेशन का भोजन वितरण कार्यक्रम, रोजेदारों में भी हुआ इफ्तार पैकेट का वितरण
महिला के सिर पर पंखा गिरने के बाद भी नहीं टूटा तार, करंट से हुई दर्दनाक मौत, गरीबी के चलते नहीं बदलवा पा रहा था जर्जर हुक >>