क्रिकेट खेलने के विवाद में मनबढ़ों द्वारा हवाई फायरिंग की सूचना के बाद धमकी दो जनपदों की पुलिस





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के माखनपुर गांव के लूलापुर प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किए गए युवकों से विवाद होने पर आजमगढ़ जनपद के तरवां स्थित नारायणपुर निवासी मनबढ़ों ने कथित रूप से हवाई फायरिंग कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर तरवां समेत भुड़कुड़ा थाने की पुलिस पहुंच गई। भुड़कुड़ा के माखनपुर व तरवां के नारायणपुर के कुछ युवकों के बीच बीते दिनों क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद शुक्रवार की रात में नारायणपुर के आधा दर्जन मनबढ़ शुक्रवार की रात में मौके की ताक में गांव में आए। इस बीच विद्यालय में क्वारंटाइन युवकों से मिलने आए परिजनों को देखकर उन्होंने कथित रूप से हवाई फायरिंग कर दिया। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल भुड़कुड़ा थाने पर दी। भुड़कुड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचने के साथ ही तरवां पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद तरवां से भी पुलिस गांव में पहुंची, इस बीच मनबढ़ फरार हो चुके थे। जिसके बाद दोनों थाने की पुलिस ने मनबढ़ों को चिह्नित करके संभावित स्थानों पर दबिश दिया लेकिन कोई नहीं मिला। कोतवाल विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिली है, कार्रवाई जारी है। गौरतलब है कि माखनपुर गांव आजमगढ़ व गाजीपुर का सीमावर्ती गांव है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अब 18 मई को जारी होगी सीबीएसई के 10वीं व 12वीं की नई परीक्षा सारणी, एचआरडी मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
गांव में क्वारंटाइन सेंटर बनने से दिन-भर प्रवासियों से मिलने आते हैं परिजन, रात में घर चले जाते हैं प्रवासी, संक्रमित होने के डर में जी रहे ग्रामीण >>