अपनी कविता और नन्हीं कूंची से लोगों को कोरोना से जागरूक कर रहे मासूम भाई-बहन
कोरोना कोरोना कोरोना, इससे तुम ज्यादा डरो ना। दूर से ही नमस्ते करो हाँ, साबुन से हाथ साफ करो हाँ। घर से तुम निकलो ना, भीड़ में तुम जाओ ना। सेनेटोइजर को यूज़ करो हाँ, मुँह पे मास्क पहनो हाँ। बाहर तुम खेलने जाओ ना, बाहर का खाना खाओ ना। बड़े और छोटे का ध्यान तुम रखो हाँ, ज्यादा फीवर या खाँसी हो तो डाक्टर के पास तुम जाओ हाँ। अफवाहों को फैलाओ ना, कोरोना वारियर्स को सताओ ना। मोदी जी की बात मानो हाँ, लाकडाउन को फाॅलो करो हाँ। कोरोना को मिलकर हराऐगे, हम सब स्वस्थ हो जाएँगे। अपनी संस्कृति का करो सम्मान, सबको बचाना हमारा अभियान। मेरा देश है सबसे महान, विश्वगुरू बनेगा हिंदुस्तान। रचनाकार इशा बरनवाल (8 वर्ष) इशान बरनवाल (4 वर्ष) वसई, मुंबई, भारत
अन्य समाचार
फेसबुक पेज