ग्राम प्रधान व जनसहयोग से क्वारंटाइन सेंटर बनाकर 21 प्रवासियों को किया गया क्वारंटाइन, हर कोई कर रहा सहयोग





नंदगंज। क्षेत्र के नैसारा गांव में अन्य प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। अब तक 46 लोग गांव में आ चुके हैं। जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। एक ओर जहां पुलिस हलकान है तो दूसरी ओर ग्राम प्रधान राणा यादव अपने सहयोगी ओमप्रकाश भारती व इस्लाम के साथ इनकी व्यवस्था में लगे हैं। आशा बहुओं द्वारा बनायी गयी सूची के अनुसार लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। प्रधान ने बताया कि 8 लोगों को सैदपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया, जबकि शेष लोगों के लिए गांव से कुछ दूरी पर स्थित बाबा जगदीश ब्रह्म इण्टर कॉलेज नैसारा को क्वारंटाइन सेंटर बना दिया गया है, ताकि लोग गांव में घूमें नहीं। यहाँ 21 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। घर के लोग अपने बच्चों के भोजन की व्यवस्था स्वयं कर रहे हैं। प्रधान ने उन्हें रहने के लिए दरी, चारपाई, बाल्टी, साबुन, हैंडवाश, सेनेटाइजर, खाने के लिए बिस्किट, नमकीन आदि की व्यवस्था की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वसूली की शिकायतों के बाद चर्चित जंगीपुर एसओ पर गिरी कप्तान की गाज, किए गए लाइन हाजिर
अपनी कविता और नन्हीं कूंची से लोगों को कोरोना से जागरूक कर रहे मासूम भाई-बहन >>