गरीबों व प्रवासियों की मदद में जुटा भारत जागृति फाउंडेशन, हो रही सराहना





सैदपुर। नगर के गरीबों तक राहत सामग्री पहुंचाने में भारत जागृति फाउंडेशन शुरू से जुटा हुआ है। गरीबों में संस्था द्वारा मास्क, सेनेटाइजर के अलावा राहत सामग्री वितरित की जा रही है। फोन पर सूचना मिलने के बाद संस्था के सदस्य राशन लेकर पहुंचते हैं। वहीं इन दिनों सदस्यों द्वारा प्रवासियों की मदद की जा रही है। उनमें लंच पैकेट के अलावा बिस्कुट, मास्क, साबुन, तेल आदि का वितरण करके उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है और क्वारंटाइन में रहने की अपील की जा रही है। संस्था द्वारा क्षेत्र के तमाम स्थानों पर पोस्टर भी चिपकाकर जागरूक किया जा रहा है। संस्था के सदस्य अनुराग जायसवाल, आलोक जायसवाल, आशीष लोहिया, अर्जुन चौधरी आदि द्वारा गरीबों में पूड़ी सब्जी, खिचड़ी आदि का वितरण किया जा रहा है। जिसकी खूब सराहना हो रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना से निबटने व ईद के तहत हुई बैठक, गैर राज्यों से आने वालों के लिए सीओ ने दिए निर्देश
बलिया : पॉजीटिव मिले युवक के 9 साथी भी हुए पॉजीटिव, सभी की रिपोर्ट आने पर प्रशासन समेत जिले के लोग हलकान >>