कोरोना से निबटने व ईद के तहत हुई बैठक, गैर राज्यों से आने वालों के लिए सीओ ने दिए निर्देश
बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा स्थित मदरसा बहरूल ओलूम के परिसर में शुक्रवार को कोरोना एवं ईद के मद्देनजर साभ्रांत नागरिकों की एक बैठक सम्पन्न हुई। क्षेत्राधिकारी सैदपुर महिपाल पाठक ने कहा कि कोरोना के अंतर्गत जारी गाइडलाइन के तहत ही ईद का पर्व शांत माहौल में मनाये। कहा कि इस समय महानगरों से गांव आने वालों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में सभी जागरूक एवं सक्रिय रहें। बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें क्वारंटीन में रखें। अगर कोई इसका अनुपालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान नेसार अंसारी, वाजिद अंसारी, अफसर इमाम, तौहीद अंसारी, सलीम अंसारी, हेशामुद्दीन सिद्दकी आदि रहे।