जल्द ही ग्रीन जोन में होगा गाजीपुर, जिले की अंतिम कोरोना पॉजीटिव महिला की भी नेगेटिव आई रिपोर्ट, कोरोना मुक्त हुआ जनपद





गाजीपुर। कोरोना के संक्रमण को लेकर अब गाजीपुर के ग्रीन जोन में जाने की राह और आसान हो गई है। गाजीपुर जिला अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है। जिले में मौजूद एकमात्र कोरोना की पॉजीटिव मरीज की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है। जिसके बाद से उसे क्वारंटाइन करते हुए जिले में स्थित रेलवे प्रशिक्षण केंद्र में रखा गया है। जानकारी देते हुए एसीएमओ ने बताया कि कोरोना की जिले में एकमात्र पॉजीटिव बची उक्त महिला का इलाज वाराणसी में चल रहा था, जिसके बाद उस महिला ने भी कोरोना की जंग जीत लिया और गुरूवार को उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिलेवासियों समेत जिला प्रशासन में भी खुशी का माहौल है। इसी के साथ गाजीपुर ने ग्रीन जोन में इंट्री लेने की दिशा में सशक्त कदम रख दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सफाईकर्मियों व ग्राम प्रधानों के संयुक्त प्रयास से डीएम ने 254 गरीबों में बांटे खाद्यान्न, प्रधानों को दिया मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार देने का निर्देश
सीबीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं को लेकर खत्म हुआ संशय, जानें नया अपडेट - >>