सफाईकर्मियों व ग्राम प्रधानों के संयुक्त प्रयास से डीएम ने 254 गरीबों में बांटे खाद्यान्न, प्रधानों को दिया मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार देने का निर्देश
देवकली। स्थानीय ब्लाक परिसर में गुरूवार को जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने 254 गरीबों में खाद्यान्न के पैकेट बांटने के साथ ही ग्राम प्रधानों से बातचीत की। ग्राम प्रधान व सफाई कर्मचारी संघ के संयुक्त प्रयास से जिलाधिकारी ने सभी गरीबों को पैकेट दिए। जिसमें 10 किग्रा चावल, 10 किग्रा आटा, 5 किग्रा आलू, 2 किग्रा दाल, 1 किग्रा सरसो तेल, नमक, सोयाबीन, प्याज, मसाला आदि के पैकेट थे। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सफाईकर्मियों द्वारा 56 लोगों के लिए राशन देने के लिए संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेश यादव को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि गांवों में जलसंचय के लिए तालाब, मनरेगा के तहत सड़क, नाली, चकरोड आदि विकास कार्यों को शुरू करके मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार दें। अच्छा काम करने वाले गांवों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कहा कि बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखें, उनके सेहत का लगातार जायजा लेते रहें और जरा भी संशय हो तो तत्काल सूचना दें। कहा कि मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के बाबत सभी तरह के रोक हटा लिए गए हैं। इस मौके पर सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह, बीडीओ मनोज वर्मा, एडीओ पंचायत गुलाब चन्द्र पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सच्चेलाल यादव, ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव, मनोज चौबे, नंदगंज थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, भाजपा जिला महामंत्री दयाशंकर पाण्डेय, नवीन कुमार जायसवाल आदि मौजूद थे।