कोटेदार कर रहा था अनियमितता तो कार्डधारकों ने घंटों बनाया बंधक



मरदह। क्षेत्र में सरकारी राशन वितरण में हो रही अनियमितता रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन कहीं ना कहीं कोटेदारों के खिलाफ ग्रामीण सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को विवश हैं। ताजा मामला मरहद ब्लाक के हैदरगंज गांव का है। जहां पर कोटेदार पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शनिवार को ग्रामीणों ने नारेबाजी की और दुकानदार को घंटों तक बंधक बना लिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर दुकानदार को मुक्त कराया।



सिपाही के पुरा निवासी ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार गोरख खरवार की धांधली से कार्डधारकों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। उनका आरोप है कि कोटेदार द्वारा हर माह राशन वितरण में कटौती करने के साथ ही केरोसिन का निर्धारित रेट से अधिक पैसा लिया जाता है साथ ही समय से खाद्यान्न न वितरित करने के अलावा खाद्यान्न का कालाबाजारी भी की जाती है। जब कार्डधारक विरोध करता है तो उनके साथ कोटेदार द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है। आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा दर्जनों पात्रों का नाम सूची से काटकर अपने अपात्र चहेतों का नाम सूची में बढ़वा दिया गया है। जब शनिवार को कुछ लोग राशन लेने पहुंचे और अपना नाम सूची में न पाकर उन्होंने कोटेदार का विरोध करते हुए दुकानदार को बंधक बना लिया। काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर कोटेदार को मुक्त कराया। वहीं कोटेदार ने सभी आरोपों को गलत बताया है। कहा कि जिनका नाम सूची में नहीं है वो बेजा दबाव बनाकर राशन लेने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं। इस मौके पर रामचंद्र राम, नंदकिशोर राम, श्रीराम, समीर राव, राजकुमार राम, सुरेश राम, लालसा, छविराम, अशोक राम, मुन्ना, मुसाफिर चौहान, राजू राम, विद्यावती देवी, कमली देवी, श्रीप्रकाश राम आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दारोगा जी का अनोखा कारनामा, ‘‘मुंह से गोली’’ चलाकर किया ईनामी अपराधी को गिरफ्तार?
बैजनाथ हनुमान इंटर कॉलेज के 11 वर्ष पूरे, धूमधाम से मना स्थापना दिवस >>