नंदगंज-चोचकपुर मार्ग की बदहाल सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी, राहगीर हो रहे हलकान
नंदगंज। नंदगंज बाजार से चोचकपुर जाने वाली सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है। उक्त सड़क पर आवागमन करने वाले राहगीरों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। नंदगंज बाजार से चोचकपुर जाने वाली सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने के कारण सड़क पर जगह जगह ढेरों बड़े गड्ढे हो गये हैं। जिसमें प्रायः लोग गिरकर चोटिल होते हैं। इसके अलावा बीच सड़क पर फैले गंदे पानी के कारण राहगीरों के कपड़े खराब होते हैं। लम्बे समय से यह मार्ग जर्जर हालत में है। आवागमन में लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि उक्त मार्ग पर स्थित सब्जी मंडी जाने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग इसी मार्ग से आवागमन करते रहते हैं। क्षेत्र के नागरिकों ने उक्त मार्ग की मरम्मत कराने के साथ ही जल-जमाव की समस्या को दूर करते हुए आने-जाने में हो रही दुश्वारियों से निजात दिलाने के लिए शासन और संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई है।