भाजपा किसान मोर्चा ने आयोजित किया अन्नदाता किसान सम्मेलन, वक्ताओं ने रखे विचार





जमानियां। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेतृत्व में गुरुवार को अन्नदाता किसान सम्मेलन का आयोजन जमानियां के एक निजी विद्यालय मे सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि, बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा विगत दस वर्षों में किसानों की बुनियादी समस्याओं को दूर कर उनकी समृद्धि के लिए गंभीरता से काम किया गया है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नीति आयोग ने सभी संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों संग मिल-बैठकर किसानों की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने में जी-जान से जुटे रहे हैं। कृषि उत्पादों के मूल्य-संवर्धन पर बल देते हुए सांसद मस्त ने कृषि संपदा योजना पर विस्तार से चर्चा की। लघु और सीमांत किसानों को लेकर उन्होंने बताया कि 63000 सहकारी समितियों के कंप्युटरीकरण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए परंपरागत खेती के साथ अतिरिक्त आय के साधन सृजित करने पर सरकार विशेष बल दे रही है। इनमें बागवानी, डेयरी, पोल्ट्री, मधुमक्खी पालन व सौर ऊर्जा जैसे क्षेत्रों को जोड़ा गया है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जमानियां की पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई योजनाओं का लाभ उठाकर सभी किसान भाई अपनी समृद्धि और खुशहाली में बढ़ोत्तरी करें। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि, सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त का माल्यार्पण कर स्वागत-अभिनंदन किया। सम्मेलन में ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, रामेश्वर कुशवाहा, माया सिंह, हरदेव कुशवाहा, रंजीत राजभर राकेश राय, नगरपालिका चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता, अविनाश जयसवाल, हरेन्द्र यादव, तारकेश्वर वर्मा, मीडिया प्रभारी संजीत यादव, अवधेश सिंह, तारकेश्वर वर्मा, निषाद पार्टी के विराट साहनी, सुहेलदेव समाज पार्टी के अच्छे लाल राजभर सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष और जिले भर से बड़ी संख्या में पहुँचे किसान उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सामाजिक कार्यकर्ता ने सैदपुर में पेट्रोल पंप के सामने मरणासन्न पड़े घायल गोवंश को पहुँचाया अस्पताल, बचाई जान
1 जून को अंतिम चरण के मतदान में शत-प्रतिशत वोटिंग के लिए सैदपुर नगर में निकाली गई मतदाता जागरुकता रैली >>