भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर के दिवंगत डॉक्टर के फर्जी हस्ताक्षर से जारी रिपोर्ट की सीएम, डिप्टी सीएम समेत सीएमओ से शिकायत के बाद मचा हड़कंप
गाजीपुर। लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने का एक सनसनीखेज मामला नंन्दगंज के भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर से निकल कर आ रहा है। जहाँ डॉक्टर के निधन के बाद भी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट पर उनके हस्ताक्षर से रिपोर्ट बनाई जा रही थी। इस प्रकरण की सीएम और डिप्टी सीएम समेत सीएमओ को भेजी गई शिकायत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। मामला संज्ञान में आते ही आनन-फानन में एसीएमओ समेत आला अधिकारियों की टीम ने मिजुबुल्ला सिद्दीकी नाम के व्यक्ति द्वारा संचालित उक्त सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान नंन्दगंज बाजार में भी हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। शिकायत के अनुसार नंन्दगंज स्थित भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर के डाॅक्टर विनोद कुमार राय की बीते दिनों मृत्यु हो गई थी। लेकिन उनके निधन के बाद भी उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर द्वारा अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट पर दिवंगत डाॅक्टर के हस्ताक्षर बनाकर मरीजों को रिपोर्ट दी जा रही थी। फिलहाल मामले का खुलासा होने के बाद हर कोई हैरान है। मामले को लेकर गाजीपुर के सीएमओ डॉ देश दीपक पाल ने बताया कि भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक द्वारा उक्त सेंटर को स्वेच्छा से बंद करने के लिए लिखकर दिया गया है। इसके बाद भी यदि अल्ट्रासाउंड किया गया तो तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाएगी।