बैजनाथ हनुमान इंटर कॉलेज के 11 वर्ष पूरे, धूमधाम से मना स्थापना दिवस



मरदह। स्थानीय क्षेत्र के हैदरगंज स्थित बैजनाथ हनुमान इण्टर कालेज के प्रांगण में शनिवार को विद्यालय के 11 वर्ष पूरे होने पर वार्षिकोत्सव/स्थापना दिवस समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि स्वबोध आश्रम की वरिष्ठ आचार्या सरोजिनी मां ने माँ सरस्वती व आनंद प्रभु के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।



कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं के अन्दर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। कहा कि आज भागदौड़ भरे जीवन में हम अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा तो देना चाहते हैं लेकिन उनके अंदर संस्कार भरने की कोशिश नहीं करते। जिसके चलते वो बेहतर शिक्षा का कोई मोल नहीं रह जाता। कहा कि अच्छी शिक्षा से ज्यादा अच्छे संस्कार व धर्म का ज्ञान होना आवश्यक है। शिक्षा जीवन के लिए बहुत मूल्यवान है लेकिन संस्कार उससे भी अधिक मूल्यवान। कहा कि जीवन में प्रकाश लाने का मुख्य द्वार विद्यालय है। बच्चे ही देश के भविष्य व कर्णधार हैं। जब एक बच्चा शिक्षित होता है तो वो समाज को शिक्षित करने का काम करता है। इस दौरान उन्होंने बेटियों की शिक्षा दीक्षा पर भी जोर दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख सुभाष गुप्ता ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद व अन्य शैक्षणिक गतिविधियां आवश्यक हैं। जिससे उनके अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना आ सके। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, लोकगीत, भोजपुरी गीत, पंजाबी नृत्य के साथ ही एकल व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात उन्होंने दहेज जैसी कुप्रथा पर नाटक प्रस्तुत कर सभी को भावुक कर दिया। भारतीय एकता नामक एकांकी में उन्होंने भारत की विविधता में एकता को प्रदर्शित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुनील गुप्ता, प्रबंधक सरिता गुप्ता, प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता, सुनील राम, शैलेश राम, डा.रामनाथ गोंड, राजन सिंह, शशिधर सिंह, आनंद प्रकाश यादव, जगदीश चौबे, विद्युत प्रकाश, रामाधार, जवाहर, कृष्णा, लालबाबू, तारकेश्वर आदि मौजूद थे। अध्यक्षता कालिका यादव व संचालन अमरजीत यादव ने किया। वहीं आभार विद्यालय के संस्थापक राजेश गुप्ता ने प्रकट किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोटेदार कर रहा था अनियमितता तो कार्डधारकों ने घंटों बनाया बंधक
चंदौली : मंडल स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में गाजीपुर की वाह! वाह! >>