सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम देने पर सनबीम वर्ल्ड स्कूल में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह





सैदपुर। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में शत-प्रतिशत परिणाम और अधिकांश छात्र-छात्राओं के उच्च प्रतिशत से उत्तीर्ण होने पर स्कूल परिसर में उनका सार्वजनिक अभिनंदन करने के निमित्त प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 90% अंकों के साथ उत्तीर्ण श्रेया यादव, 89% अंकों के साथ अमित यादव, 87% अंकों के साथ आदित्य याद,व 86% अंकों के साथ अभिषेक, 85% अंकों के साथ उत्तीर्ण राजलक्ष्मी तथा 84% अंक पाने वाले आयुष को स्मृति चिह्न और मेडल से सम्मानित किया गया। समारोह में प्रत्येक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर स्कूल प्रबंधन ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर निदेशक अजय प्रताप सिंह ने अपने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनसे आज के प्रतिस्पर्धी दौर में लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने हेतु योजना बनाकर कठिन श्रम करने का संदेश दिया। अंत में संस्था के प्रधानाचार्य पीएन सिंह द्वारा उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एसबीआई शाखा प्रबंधक की मनमानी से उपभोक्ता त्रस्त
राजकिशोर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पाँच वांछित हत्यारोपी चढ़े पुलिस के हत्थे >>