एसबीआई शाखा प्रबंधक की मनमानी से उपभोक्ता त्रस्त
करंडा। भारतीय स्टेट बैंक की करंडा शाखा के प्रबंधक की मनमानी और ग्राहकों के प्रति उपेक्षापूर्ण व्यवहार से बैंक के उपभोक्ता भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं के बचत खाता की सही जानकारी मांगने पर बैंक कर्मियों और शाखा प्रबंधक द्वारा कहा जाता है कि मेदनीपुर जाकर सहज जन सेवा केंद्र से जानकारी प्राप्त करें। बता दें कि उक्त सहज जन सेवा केंद्र, भारतीय स्टेट बैंक करंडा से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित है। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को सामान्य बैंक संबंधित कार्यों के लिए बैंक की शाखा के बजाए उक्त जनसेवा केंद्र पर जाना पड़ता है। मामले को लेकर उन्होंने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त शाखा प्रबंधक एवं कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई करते हुए समस्या के समाधान की अपील की है। जिससे जन सामान्य का कार्य सुगम हो सके।