दूसरे की जमीन पर निजी खर्च से बनवा रहे थे सड़क, गई पुलिस को उनसे भी भिड़ गए मनबढ़....फिर हुआ ये





खानपुर। थानाक्षेत्र के शिवदासपुर में निजी खर्चे से जबरदस्ती सड़क बनवा रहे ग्रामीणों को शिकायत के बाद पुलिस ने रोक दिया और काम में लगे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। वहीं एक ट्रैक्टर मौके से फरार हो गया। प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार ने बताया कि शिवदासपुर गांव में कुछ लोग अपने आवागमन के लिए निजी खर्च पर दूसरे की जमीन पर खड़ंजे की सड़क बनवा रहे थे। जिस पर जमीन के मालिक ने आपत्ति की तो वो नहीं माने। जिस पर उसने फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 100 पीआरपी व चीता की टीम ने सड़क बनवा रहे लोगों को मना किया तो मनबढ़ लोग पुलिस से भी उलझ गए और जबरदस्ती उनके सामने ही मिट्टी गिराने लगे। जिसके बाद पुलिस ने लाठी भांजकर उन्हें दौड़ाना शुरू किया तो वो खेतों के रास्ते से फरार हो गए। वहीं एक अन्य ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। फिलहाल मौके से मिले एक अन्य ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। एसओ जितेंद्र दुबे ने बताया कि मनबढ़ युवकों की पहचान कर ली गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सड़क सुरक्षा सप्ताह विशेष : इस युवक संग हुए खतरनाक वाकए को जानकर हर कोई करेगा हेलमेट का प्रयोग
मुंबई में करंट लगने से बेलहरी के पिता पुत्र की दर्दनाक मौत, एक साथ अर्थी उठने के बाद मचा कोहराम >>