मुंबई में करंट लगने से बेलहरी के पिता पुत्र की दर्दनाक मौत, एक साथ अर्थी उठने के बाद मचा कोहराम





खानपुर। थानाक्षेत्र के बेलहरी के पिता पुत्र की एक साथ मुंबई में लगने करंट से मौत के बाद पूरे गांव में कोहराम की स्थिति बन गई। वहीं शनिवार को जब दोनों का शव विधायक सुभाष पासी के कारण एक साथ पहुंचा तो परिजनों की दहाड़ें सुनकर सभी की आंखें गीली हो गईं। मूलतः आजमगढ़ के कड़सरा निवासी राजेंद्र यादव 55 की ससुराल खानपुर के बेलहरी में है। राजेंद्र और उनका पुत्र सोनू यादव 26 मुंबई में एक कंपनी में फीटर व टर्नर का काम करते थे। शुक्रवार को कंपनी में काम करने के दौरान पिता राजेंद्र करंट की जद में आ गया। उसे बचाने पहुंचा सोनू भी करंट की चपेट में आ गया और जब तक उन्हें दूर किया जाता, दोनों की मौत हो चुकी थी। इसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई लेकिन वहां पर लोगों के अभाव के चलते बेलहरी निवासी राजेंद्र के साले रामाश्रय ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनीष यादव के माध्यम से विधायक सुभाष पासी को बताई। जिसके बाद विधायक ने तत्काल वहां से शवों को हवाई मार्ग से भेजने का प्रबंध किया और शनिवार को बाबतपुर से अक्षर फाउंडेशन के एंबुलेंस से जैसे ही शव बेलहरी स्थित ससुराल में पहुंचा तो उनके करूण क्रंदन से पूरा माहौल बेहद मार्मिक हो गया। मृतक राजेंद्र के तीन पुत्र थे जिसमें से एक सोनू की मौत हो गई। वहीं राजेंद्र की पत्नी आशा समेत सोनू की पत्नी सीमा का रो-रोकर बुरा हाल था। सोनू की पत्नी 5 माह से गर्भवती भी है और उसकी शादी अभी 1 वर्ष पूर्व ही हुई थी। ससुर व पति के मौत के बाद वो बार बार अचेत हो जा रही थी। दोनों का अंतिम संस्कार नगर स्थित जौहरगंज श्मशान घाट पर किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दूसरे की जमीन पर निजी खर्च से बनवा रहे थे सड़क, गई पुलिस को उनसे भी भिड़ गए मनबढ़....फिर हुआ ये
खुद को एससी वर्ग में डाले जाने पर 17 जातियों ने जताया योगी सरकार पर भरोसा, मुख्यमंत्री को भेजा धन्यवाद पत्र >>