आराम तलब चोरों ने लाखों की चोरी कर नवागत चौकी इंचार्ज को पेश की चुनौती





खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना में रविवार की रात जनरल स्टोर की दुकान में छत के रास्ते घुसे चोरों ने लाखों रुपये के सामान समेत 50 हजार रूपयों के बोरी में भरे सिक्कों पर हाथ साफ कर नवागत चौकी इंचार्ज को चैलेंज किया है। घटना के बाद पहुंची पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। सिधौना बाजार में अमेहता निवासी राकेश त्रिपाठी की थोक में पान और जनरल स्टोर की दुकान है। रविवार की रात वो रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। इस बीच देररात किसी समय चोरों ने दोमंजिला मकान में सीढ़ी के ऊपर बने टीनशेड को हटाकर अंदर प्रवेश किया और फिर ताला तोड़कर उन्होंने दुकान में रखे करीब ढाई लाख मूल्य के सिगरेट, 50 हजार रूपयों का गुटखा, अगरबत्ती, जर्दा, नमकीन, बिस्कुट व जनरल स्टोर के कुछ अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद भी चोरों ने जाते जाते वहां बोरी में रखे 50 हजार रूपए के सिक्के भी लेते गए। अगले दिन सुबह जब वो दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। चोरी देखकर लग रहा है कि चोरों ने बेहद आराम से चोरी की है। क्योंकि भारी मात्रा में सिगरेट ले जाने के अलावा काफी वजनी सिक्कों की बोरी भी वो ले गए। वहीं नवागत सिधौना चौकी इंचार्ज मनोज तिवारी को चोरों ने आते ही ये चुनौती दी है। देखना है कि कब तक इस चोरी का खुलासा हो पाता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर पुलिस पर ऐसा आरोप???? डीएम तक भेजी पाती
दो दिनों की छुट्टी के बाद बैंक खुलते ही सर्वर डाउन का बोर्ड देख भड़के खाताधारक >>