दो दिनों की छुट्टी के बाद बैंक खुलते ही सर्वर डाउन का बोर्ड देख भड़के खाताधारक





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना स्थित यूनियन बैंक में सोमवार को एक बार फिर से सर्वर फेल होने से खाताधारकों को फजीहत का सामना करना पड़ा। दो दिनों के अवकाश के बाद सोमवार की सुबह से ही बैंक के बाहर उमस भरी गर्मी के बावजूद लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी थी। लेकिन जैसे ही तय समय पर बैंक खुला तो उसी समय शाखा प्रबंधक ने सर्वर डाउन होने का बोर्ड टंगवा दिया जिससे खाताधारकों में आक्रोश फैल गया। कई महिलायें वहीं जमीन पर बैठ गयीं और अपने खाते से रूपयों की मांग करने लगीं। इस बाबत शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार ने लोगों को समझाते हुए कहा कि सर्वर डाउन होने से हमारे भी हांथ बंध जाते है चाह कर भी आप लोगों की कोई मदद नही कर सकते। बताया कि महीनों से खराब चल रहे बीएसएनएल के नेटवर्क के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों और बैंक के उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं घंटों इंतजार के बाद आखिरकार थक हार कर खाताधारक विभाग और सरकार को कोसते हुए अपने घर चले गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आराम तलब चोरों ने लाखों की चोरी कर नवागत चौकी इंचार्ज को पेश की चुनौती
समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास से होगी देश की तरक्की - तेरसू यादव >>