टायर फटने से पलटी पिकप के नीचे दबने से मजदूर की दर्दनाक मौत





बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के प्यारेपुर चट्टी पर सब्जी लादकर जा रहे पिकअप का अगला टायर फटने से पिकअप पलट गया। दुर्घटना में पिकअप के ऊपर बैठे सादात थाना क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी सिरबल राजभर (45) की मौत हो गई। चालक समेत चार लोग घायल हो गए। शेष घायलों ने निजी चिकित्सक के यहां इलाज करवाया। सिरबल राजभर राजभर मजदूरी का काम करता था। वह पिकअप पर सामान लादकर बहरियाबाद स्थित एक दुकान पर उतारने जा रहा था। पिकअप पर पीछे व सब्जी आदि सामान के ऊपर बैठा था। उसके साथ चार अन्य लोग भी थे। प्यारेपुर चट्टी के पास पिकअप का अगला टायर फटने से पिकअप पलट गया। ऊपर बैठा सिरबल नीचे दबकर गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक समेत शेष पांच लोगों को आंशिक चोटें आईं। चार लोग तो अपना इलाज कराने निजी चिकित्सक के यहां चले गए लेकिन ने 108 नंबर पर फोनकर एंबुलेंस बुलाया और सिरबल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आया। यहां चिकित्सक ने सिरबल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बड़ागांव के प्रधान प्रतिनिधि बब्लू सिंह भी पहुंच गए और उन्होंने तहसीलदार दिनेश कुमार को सूचना देकर बुलाया। तहसीलदार सीएचसी पहुंचे और मृतक के परिवार को किसान बीमा दुर्घटना योजना का लाभ दिलाने का भरोसा दिया। शाम साढ़े चार बजे तक पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची थी। मृतक की पत्नी रीता का रो-रोकर बुरा हाल है। सिरबल अपने पीछे पत्नी समेत तीन पुत्रियां व एक पुत्र छोड़ गए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डाकखाने में 1 साल से नहीं हो रहा था काम तो लोगों ने गेट पर दिया धरना
अकीदत व शांतिपूर्ण ढंग से मनी ईद, रोजेदारों ने गले मिलकर दी बधाई >>