अकीदत व शांतिपूर्ण ढंग से मनी ईद, रोजेदारों ने गले मिलकर दी बधाई





सैदपुर। रमजान का पाक माह बीतने के बाद बुधवार को ईद उल फितर का पर्व अकीदत से नगर सहित पूरे क्षेत्र में मनाया गया। इस दौरान सैदपुर समेत ग्रामीण अंचलों की मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय ने अलग अलग तय समयों पर नमाज अता की। इसी क्रम में नगर स्थित दादा साहब के पास की ईदगाह में सुबह 8 बजे नमाज अता की गई। इस दौरान मुस्लिम जनों ने नमाज अता कर लोगों के लिए दुआ मांगी। इसके पश्चात नमाज खत्म होने पर एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई दी। इस दौरान ईदगाह पर नगर पंचायत की तरफ से रोजेदारों के लिए नमाज के बाद जलपान की पूरी व्यवस्था की गई थी। वहीं सुरक्षा के लिए कोतवाल बलवान सिंह के साथ खुद एसडीएम वेदप्रकाश मिश्र व क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिंह भी वहां थे। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि शशि सोनकर, विधायक प्रतिनिधि आशु दुबे, सभासद अरविंद, संतोष सोनकर, लेखपाल धीरेंद्र सिंह, आलोक सिंह, रमेश प्रजापति, रामदुलार, बद्री शर्मा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टायर फटने से पलटी पिकप के नीचे दबने से मजदूर की दर्दनाक मौत
खाना बनाते महिला झुलसी, गम्भीर हालत में रेफर >>